कमल सिंह
बांदा। गुरुवार को बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर के महेश्वरी देवी रोड, खाईपार और गुलाब बाग में वृहद चेकिंग अभियान चलाया। तड़के शुरू हुए अभियान से अफरा-तफरी का माहौल रहा। बकाएदारों और बिजली चोरी के मामले में पांच कनेक्शनधारकों की केबल काटकर जब्त कर ली गई। चार कनेक्शन धारकों के मीटरों में कमियां नजर आने पर उन्हें भी उतार कर नए मीटर लगाए गए। अधिशासी अभियंता प्रकाशदेव पांडे के निर्देशन पर चलाए गए अभियान में एसडीओ आलोक सिंह, जेई सावेंद्र पटेल, विजिलेंस प्रभारी और उनकी पूरी टीम शामिल रही।