देश

national

चिंगारी संगठन सयोजिका मुबीना खातून के नेतृत्व चिंगारी चौपाल का आयोजन किया गया*

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta




कमल सिंह

बांदा/ विद्द्या धाम समिति अतर्रा में चौपाल में अलग अलग क्षेत्र  के 40  लीडरों ने प्रतिभाग किया व अपने गॉव की समस्याएं रखी राजा बाबू बिसंडा ब्लॉक के  मांडी पुरवा से है उनकि समस्या ये है की उनके पूर्वे में सड़क नहीं है जिससे बरसात में जलभराव हो जाता है है और गांव वालो को आवागमन में काफी दिकत्तो का सामना करता पड़ता है नीलम भरता पुरवा से है उनके गांव में शौचालय   व राशन कार्ड की समस्या है साथ सरकारी हैंडपंप में ठाकुरो का कब्ज़ा है दलितों को पानी नहीं भरने दिया जाता  अर्चना महुआ ब्लॉक के बाण बाबा के पुरवा की अर्चना के गांव में भी पानी की समस्या है इन्ही मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी व संगठन को कैसे मजबूत करे उसपर चर्चा की गयी राजा भैया का कहना है की जब तक आपलोग अपना सामाजिक .आर्थिक .राजनैतिक सशक्तिकरण नहीं करेंगे तब तक समस्या यही बनी रहेगी समस्या से निपटने के लिए संगठित होना पड़ेगा इस चौपाल में वंदना राजेश्वरी माया मतदयाल जी कुबेर जी अर्चना शशि अदि सम्मलित हुए एवं मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने हेतु अगली तारीख 30 मई तै की गयी

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'