देश

national

ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज में एक दिवसीय #हजट्रेनिंगप्रोग्राम सम्पन्न

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा/ चित्रकूटमंडल भर के आज़मीन हज ने भाग लिया । हज यात्रियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए मुख्य हज ट्रेनर #हाजीगुलाम_मुस्तफा ने हवाई जहाज़ से लेकर मदीना और मक्का शरीफ तक की सारी व्यवस्था के बारे में तफ़्सील से जानकारी दी व हज व उमरा के बारे तफ़्सील से ट्रेनिंग दी । कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते क़ुरान पाक से की गयी । उन्होंने हज की अदायगी के फर्ज, वाजिब और सुन्नतों की पूरी जानकारी दी । एहराम पहनना सिखाया मर्द व औरतों को अलग-अलग शर्ते बताई गई मीना मुजदलीफाह अराफात व शैतानों को कंकरी मारने का सही तरीका बताया । हवाई जहाज में सामान ले जाने के बारे में बताया कि 1 आदमी 20-20 किलोग्राम के दो सूटकेस व एक हैंडबैग 7 किलो वजन तक ले जाने की अनुमति है इससे अधिक नहीं । इस ट्रेनिंग में बाँदा के 93, चित्रकूट के 13, महोबा के 04, मौदहा हमीरपुर के 20, फतेहपुर 02, झांसी 02, प्रयागराज 01 हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया ।इस मौके पर ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज के प्रबंधक जनाब हाजी मो• फारूक़ एड• ने सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद पेश की । इस मौके पर मदीना सोसाइटी हज और उमरा के सदर हाजी मोहम्मद फारूक एडवोकेट, जिला हज समिति सदस्य हाजी सुभान अली, हाजी जाहिद अली, हाजी सैयद अहमद मगरबी, हाजी जमील, हाजी मुरसलीन, हाजी अज़ीजुस्समद, हाजी मजहर, हाजी फसीउल्ला, हाजी मो•सईद अहमद,हमीद अहमद एडवोकेट, वाजिद अली, जावेद खान, नजीब(राजू), उमर अली, मुईन अत्तारी, आज़म एडवोकेट, आरिफ खान, रिजवान, जुल्फिकार, रियाज़ खान, आरिफ, बबुये बैटरी वाले, एजाज, मुकीम, अजीजुल हक मुन्ना, हाफ़िज़ कासिम रजा, मोहम्मद तौसीब, अनस अंसारी, जैनुल अंसारी, आदि मौजूद रहे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'