देश

national

जिलााधिकारी श्री मति नागपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन में अंबेडकर जी को दी श्रद्धांजलि

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta




कमल सिंह

बांदा/बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पुलिस लाइन बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दी गई सलामी  आज दिनांक 14.04.2023 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन बांदा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री गवेन्द्र पाल गौतम व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बांदा श्री वेदमणि मिश्र द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे सलामी दी गई ।"डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भारत के*संविधान को तैयार करने में अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा है हम उनको शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह प्रसिद्ध  दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्,  और एक समाज सुधारक थेl हम लोग आज उनके जन्मदिन को मना रहे हैं हमें उनके जीवन आदर्श से सीख लेनी चाहिए l   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव,नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'