मोहम्मद जमाल
उन्नाव, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश में जिला क्रिकेट एसोसिएशन उन्नाव द्वारा जनपद के अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न हो गया । प्रथम दो दिवस में 40- 40 के बैच के ट्रायल संपन्न हुए ।उसमें से चयनित 40 खिलाड़ियों का शारीरिक प्रशिक्षण किया गया ।शारीरिक प्रशिक्षण के पश्चात चयनित खिलाड़ियों का नेट प्रैक्टिस सेशन , कैचिंग व फील्डिंग सेशन एवं चयनित खिलाड़ियों का आपस में मैच करवाने के बाद चयन समिति द्वारा 15 चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्दी घोषित की जाएगी ।चयन समिति में मुख्य रूप से संजय श्रीवास्तव,अभिषेक श्रीवास्तव 'शंकर', मंसूर खान नवीन सिन्हा व ओम मिश्रा ने बड़ी गहनता से खिलाड़ियों का आकलन किया। इस पूरी प्रक्रिया में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पीके मिश्रा व उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।

Today Warta