देश

national

जिले मे डेढ़ हजार बूथ पर हुआ पी एम मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



सांसद केंद्र मे जुटे सैंकड़ो नागरिक कुल 493 केंद्रों पर विशेष इंतजाम 

टुडे वार्ता योगेश गुप्ता बैतुल 8305413100

बैतूल। प्रधानमंत्री की मन की बात के सौ अंक  वाले इस एपिसोड के प्रसारण पर बैतूल मे सैकड़ों केंद्रों पर इसे सुना गया । प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह मुख्य कार्यक्रम सांसद सुविधा केंद्र पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम को लेकर यहां खासी भीड़ जुटी हुई देखी गई थी। जनता ने इस कार्यक्रम को बड़ी तल्लीनता से सुना है। मन की बात कार्यक्रम को लेकर सांसद सुविधा केंद्र में बड़ी एलईडी पर इस कार्यक्रम को सुनने-देखने की व्यवस्था की गई थी। मौके पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और सैकड़ो नागरिक मौजूद रहे। यहां 100 वें संस्करण के पहले सांसद डीडी उईके ने मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री की योजनाओं और सरकार की नीतियों का खाका पेश किया। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आम जन से सीधे जुड़ जाते है। आजादी के बाद यह पहला कार्यक्रम है। जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं  लगातार सीधा संवाद करते है। मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है। रविवार को डेढ़ हजार से ज्यादा बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रसारण किया गया था जबकि 493 बूथों पर विशेष व्यवस्था की गई थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को लेकर  सभी बूथों पर व्यवस्था की भजपा कार्यलय की निगरानी की गई थी। यह भी प्रयास किया गया था कि 493 बूथों पर कम से कम 100 लोग अवश्य मौजूद रहे। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने इस कार्यक्रम को महुपाणी के रिसोर्ट मे सुविधा अनुसार सुना है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत के इतिहास मे मील का पत्थर साबित हुआ है ।  जो गैर राजनैतिक है । खंडेलवाल ने कहा कि मन की बात के माध्यम से देश की आम जनता के साथ प्रधानमंत्री के सीधा जुड़ाव होता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'