टुडे वार्ता सुनीता चौकीकर
बैतूल - कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करे । कि किसी भी स्थिति में अब जिले मे अवैध कॉलोनियां विकसित न हो। जिला पंजीयक क्रेताओं को इस बात के लिए अवगत कराएं कि अवैध कॉलोनियों मे खरीदे गए प्लाट का नामांतरण नहीं होगा। आयोजित नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2016 के पूर्व विकसित अवैध कॉलोनियों के अधोसंरचना विकास के लिए अभिन्यास तैयार कराकर दावे-आपत्तियों के लिए प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए। वर्ष 2016 के बाद निर्मित अवैध कॉलोनियों का दल गठित कर सर्वे किया जाए एवं कॉलोनी विकासकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वैध कॉलोनियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाए । ताकि आमजन अज्ञानता मे अवैध कॉलोनियों मे प्लाट क्रय की धोखाधड़ी से बच सकें। बैठक मे नगरीय निकायों के अध्यक्ष समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।