टुडे वार्ता सुनीता चौकीकर
बैतूल - जिले मे चल रही IPL सटोरियो के चौका छक्का के खिलाफ एस पी सिद्धार्थ चौधरी की दिशा निर्देश पर अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है । सारणी पुलिस ने IPL पर सट्टा लगाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बल्कि पुलिस ने सट्टा पर्ची लिखने वाले सात सटोरियों को भी पकड़ा है। इन मामलों में हजारो रुपए की रकम जब्त की गई है। जबकि आई पी एल मे राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर होना भी पाया गया है।
वही इस मामले एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि आईपीएल सट्टा सट्टा लिखते पाये जाने पर कार्यवाही की गई है । थाना सारणी के अंतर्गत तीन आईपीएल के सट्टा पकड़े गए । जिसमे पांच आरोपी हरिओम यादव हरिओम साहू सागर पवार रोहित अग्रवाल पंकज खड़े द्वारा नगदी राशि 42 हजार तथा करीबन 55 हजार का नगदी राशि का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आई पी एल मे इनके द्वारा नीलेश् गुड्डू पवार को आईपीएल का सट्टा उतारना पाया गया। इसी प्रकार सट्टा पर्ची लिखने वाले कुल 7 आरोपियो तपन मंडल दिनेश उर्फ गोलू डगोरिया संतोष प्रजापति रोहित अग्रवाल हरिओम साहू मनोज बेले व दीपक साहू को रंगे हाथ पकड़ा है। जिनके पास सट्टा पर्ची और नकदी तेरह हजार पांच सौ रुपये विधिवत जब्त की है। उक्त कार्यवाही मे थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा चौकी घोड़ाडोंगरी पुलिस अधिकारी की भूमिका रही है।