राजीव कुमार जैन रानू
9519911505 पर प्रेक्षम से कर सकते हैं वार्ता
ललितपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) समर सिंह ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में जनपद ललितपुर हेतु नामित प्रेक्षक डा.सेन्थियल पाण्डियन सी., आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज का जनपद ललितपुर में आगमन हो चुका है। जनपद प्रवास की अवधि में प्रेक्षक का अवस्थान पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस, के वी.आई.पी. कक्ष संख्या-1 रहेगा, प्रेक्षक से मिलने का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित है, उनका मोबाइल नम्बर-9519911505 है। प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी के रूप में जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धान्त को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9454465678 है।