देश

national

आठनेर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta




योगेश गुप्ता बैतुल 

8305413100✍🏻

कांग्रेस विधायक  धरमूसिंह सिरसाम ने  नवदंपत्तियो को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी 

बैतूल  जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री  इंदर सिंह परमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आठनेर मे आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे पहुंचकर नवदंपत्तियो को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे 401 जोड़े सात फेरे लेकर परिणयबंधन मे बंधे। इस दौरान विधायक भैंसदेही धरमू सिंह सिरसाम, पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवने  नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि वर-वधू एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा नवदंपत्तियो को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली 49 हजार रुपए राशि के चेक भी प्रदाय किए गए। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बेटियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। यह योजना लोगों के घरो मे खुशियां ला रही है। प्रदेश की लाखों बेटियों के विवाह इस योजना के माध्यम से हो रहे हैं। चेक के माध्यम से योजना की राशि दी जा रही है जिससे बेटियां अपने नव दाम्पत्य जीवन की जरूरत के हिसाब से सामग्री ले सकेगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी बेटियों को मिल रहा है। महाविद्यालयो मे पढ़ रही पात्र बेटियो को भी पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए की राशि भी दी जा रही है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि बेटियों को रोके नहीं उन्हें उन्नति के शिखर पर जाने दे। 

कार्यक्रम की शुरुआत मे विधायक भैसदेही धरमूसिंह सिरसाम ने स्वागत भाषण देते हुए नवदंपत्तियों को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के बेटी के विवाह के सपने को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से आठनेर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदंपत्तियों को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'