देश

national

बैतूल का नवाचार अन्य जिले अपनाए - प्रभारी मंत्री श्री परमार

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta



टुडे वार्ता  योगेश गुप्ता  

बैतूल 8305413100✍🏻

ग्रीष्मकालीन आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

बैतूल जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी खेल से जुड़े ताकि खेल के मैदान खाली न रहे। खिलाडिय़ों को जो खेल किट दी जा रही है. उसका उपयोग कर वे अपनी प्रतिभाएं निखारे बैतूल जिले में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से खिलाडिय़ों को किट प्रदाय करने का जो नवाचार किया जा रहा है . इसे अन्य जिले भी अपनाए प्रभारी मंत्री श्री परमार बुधवार को जिला मुख्यालय पर मेजर ध्यानचंद एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय आवासीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम मे पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे। कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री श्री परमार द्वारा खिलाडिय़ों को खेल किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का यह एक अच्छा अवसर है। ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं। इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्ण सुविधा के साथ खेल विशेषज्ञों द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारेंगे एवं प्रतियोगिताओ मे अपना अच्छा प्रदर्शन करेगे। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले के खिलाडिय़ों मे जोश बहुत है. वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बैतूल जिले का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करेगे. प्रभारी मंत्री  परमार ने शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे. खिलाडिय़ों से मुलाकात भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

कार्यक्रम मे जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अनूठी पहल पर जिले मे पहली बार ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ो के लिए जिला मुख्यालय पर आवासीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर मे जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर आठ खेल विधाओ एवं विकासखंड मुख्यालय पर दो-दो खेल विधाओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियो के बच्चों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों के विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'