देश

national

प्रभारी मंत्री ने स्मार्ट लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta



जेईई मे चयनित एवं नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से की चर्चा

शिक्षकों का किया सम्मान

बैतूल। जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट छात्रावास परिसर में निर्मित स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी की कार्य व्यवस्था भी देखी। यहां ई-लाइब्रेरी के माध्यम से जिले के किसी भी स्थान से विद्यार्थी आईडी-पासवर्ड प्राप्त कर अध्ययन कर सकेगे। यहा पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। प्रभारी मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्राम भडूस के स्कूल में तैयार लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया एवं लाइब्रेरी भवन के समक्ष शेड बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने बैतूल के स्मार्ट लाइब्रेरी परिसर मे ही जिले मे निशुल्क कोचिंग के माध्यम से जेईई में चयनित 50 विद्यार्थियों से चर्चा की एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने नीट के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियो को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा के विशेष प्रयासो से उत्कृष्ट विद्यालय मे की गई जेईई एवं नीट की निशुल्क कोचिंग व्यवस्था से जेईई मे चयनित 50 विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास अन्य जिलों में भी होना चाहिए। इस अवसर पर निशुल्क कोचिंग प्रदाय कर रहे जिले के शिक्षकों का प्रभारी मंत्री ने सम्मान किया। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि निशुल्क कोचिंग दे रहे शिक्षकों की भूमिका सराहनीय है। वे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने में प्रेरणा पुंज का कार्य करें। शिक्षको के हाथ में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि इस नीति को सफल बनाने में शिक्षकों का बेहतर योगदान होना चाहिए। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक  हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष  हंसलाल धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'