रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर,
सतना मैहर)मैहर में शिक्षण, संगीत, कला,सांस्कृतिक स्तर के लिए विख्यात महाकाल विधालय मैहर में आज दिनाक 6मई 2023 दिन शनिवार को आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि अतिथि, क्रमशः वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश श्रीवास्तव, शासकीय उत्कृष्ट प्राचार्य श्री डी पी गोस्वामी जी, महाकाल विधालय के संचालक डॉक्टर अशोक बढ़ोलिया, वरिष्ट व्याख्याता दिनेश मिश्रा जी, प्राचार्या श्री मती विनिता बढ़ोलिया, राजेश बढ़ोलिया,विक्रम बढ़ोलिया,वरिष्ट पत्रकार रवींद्र सिंह मंजू सर,श्री श्रीवास्तव जी, श्री मिश्रा सर जी, हिमांशु सैनी,आदि अभिभावकों, शिक्षक समुदाय छात्र छात्राओं की गरिमां रूपेण सादर उपस्थित के बीच में मां शारदे का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन के पश्चात छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय एवम रैंकिंग में स्थान अर्जित विधार्थियों को गणमान्य अतिथियों के द्वारा उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर गणमान्य महानुभावों ने अपने अपने उद्बोधन में कहा की वास्तव में महाकाल विधालय में शिक्षा की हर विधा में अर्थात साहित्य संगीत कला सभी क्षेत्रों में अपना एक अलग स्थान बनाए हुए है ज्ञात हो इस विधालय के विधार्थी पूर्व में राष्ट्रपति राज्यपाल अवार्ड से अलंकृत हो चुके है।इस अवसर पर मुख्यातिथि श्रद्धेय राजेश श्रीवास्तव जी ने कहा की विधार्थी का स्रवागीर्ण विकास माता, पिता, गुरु, सत्संग, माता पिता गुरु का समर्पण, पर निर्भर करता है। आज मोबाइल की लत विधार्थी के ज्ञान स्तर को धीमा जहर की भांति खोखला करता जा रहा है इसे रोकना होगा। विधार्थियों को गुल्लक की भांति एक एक प्रश्न का ज्ञान प्रतिदिन दिया जाए तो उनका विकास होता है। रवींद्र सिंह मंजू सर जी ने कहा की मनुष्य का दिमाग कम्प्यूटर की भांति होता है जो खुला रहने पर ही कार्य करता है। असफलता का सीधा साधा तात्पर्य है की सफलता का प्रयत्न ठीक ढंग से नहीं किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश बढ़ोलिया जी ने किया उन्होंने कहा की हमारे विधालय के अध्यापक गण कर्मठता के साथ शिक्षा की उच्च स्तरीय मूल्यांकन के साथ यह वार्षिक परिणाम तैयार किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। अंत में आभार प्रकट विधालय की प्राचार्या श्री मती विनिता बढ़ोलिया ने किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को माल्यार्ण एवम स्मृति चिन्ह देकर अलंकृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।
✍️ रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर, दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज संवाददाता सतना मैहर