देश

national

प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘मन की बात’ के सौवें एपिसोड को जिला जेल के बंदियों ने उत्साह से सुना

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



कैदियों के आग्रह पर जेल प्रशासन ने की ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम सुनवाने की व्यवस्था

कटनी( 30 अप्रैल )- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रविवार को जिला जेल कटनी के कैदियों ने एफएम रेडियो पर बड़े ध्यान और उत्साह से सुना। दरअसल पर जेल प्रशासन से कैदियों ने प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने की ख्वाहिश व्यक्त की थी। इसके बाद बंदियों के लिए ‘मन की बात’ सुनवाने की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रविवार को देशवासियों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत सौवें एपिसोड के संबंध मे रेडियो पर संवाद किया। जिला जेल कटनी के बंदियों ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘मन की बात’ सुनने का मौका मिलने से उनकी जिंदगी में आज का दिन यादगार और अविस्मरणीय बन गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत आंदोलन और अमृत सरोवर सहित जिस भी विषय से ‘मन की बात’ जुड़ी जन आंदोलन बन गया। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी से शुरु हुआ यह त्यौहार हम हर महीने मनाते है। मन की बात कार्यक्रम नही मेरे लिए आस्था, पूजा और व्रत हैं। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते है, तो प्रसाद की थाल लाते है। मन की बात ईश्वर रुपी जनता जनार्दन के चरणों मे प्रसाद की थाल जैसे हैं। यह मेरे लिए आध्यात्मिक यात्रा बन गई हैं। अहम से वयम की यात्रा हैं, यह मै नही तू ही की संस्कार साधना हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को सौवे एपिसोड की बधाई देते हुए कहा कि, मेरे मार्गदर्शक लक्ष्मण राव कहते थे, कि हमे दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए। उनकी इस बात ने मुझे प्रेरणा दी और अब यह कार्यक्रम दूसरों से सीखने की प्रेरणा बन गया। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में जम्मू कश्मीर के मंजूर अहमद के पेंसिल-स्लेट के कारोबार का जिक्र किया। मंजूर ने बताया कि, वे अब 200 लोगों को रोजगार दे रहे हैं, इस पर श्री मोदी ने कहा आपने लोकल फॉर वोकल को जमीन पर उतार दिया।

प्रधानमंत्री को मणिपुर की विजयशांति ने बताया कि, कमल के रेशों से कपड़े बनाने के काम में 30 लोग लगे हैं। अमेरिका भी प्रोडक्ट जा रहा है, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने लोकल फार वोकल कहा था, लेकिन आप लोकल से ग्लोबल हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने हीलिंग हिमालय शुरू करने वाले प्रदीप सांगवान और बेटी-बचाओ अभियान का आईडिया देने वाले हरियाणा के सुनील जगलान के ‘सेल्फी विथ डॉटर’ अवधारणा से सुधरे जेंडर रेशियों का उल्लेख किया।

कैदियों के विचार

जिला जेल कटनी में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत सजा काट रहे रामकुमार लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से बेटी बचाओ बेटी पढाओं, जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों को नई दिशा मिली है। वहीं बलात्संग की सजा काट रहे बुद्धेवा सिंह चैहान कहते है प्रधानमंत्री के मन की बात में ऐसे लोगो से बात करते है जो समाज मे बदलाव लाने के क्षेत्र में काम कर रहे है। कैदी दीपू सिंह भी प्रधानमंत्री की मन की बात से खासे प्रभावित दिखे। उन्होने प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए कार्यमंत्र को अपने जीवन में उतारने की बात कही। बंदी जगदीश चैधरी ने बताया कि जेल की ओर से सभी बंदियों द्वारा जेल अद्यीक्षक से प्रधानमंत्री जी के मन की बात के 100 वें एपिसोड दिखाये एवं सुनाये जानें की मांग किये जाने पर आज जेल परिसर के सभागार में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में देश की तरक्की एवं महिलाओं के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं की बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। बंदी रामकुमार पटैल ने मन की बात मंे पर्यावरण संरक्षण एवं कपडे़ के व्यवसाय के संबंध मंे दी गई जानकारी से प्रेरणा मिलनें की बात कही। तो वहीं कैदी मट्टू उर्फ देवेन्द्र द्वारा बेटी बचाओं बेटे पढाओं एवं स्वच्छता अभियान के तहत तालाब एवं नदियों की सफाई हेतु चलाये जा रहे अभियान की तारीफ की गई। कैदी कृष्णकांत यादव यादव द्वारा बंदियों की मांग पर जेल में प्रधानमंत्री जी के मन की बात के सौवें एपिसोड का प्रसारण किये जाने पर जेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एस.डी.एम कटनी प्रिया चंद्रावत, जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी और जेलर समिता त्रिपाठी मौजूद रहीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'