देश

national

गांधीनगर तिराहे पर खड़ी गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान

Saturday, May 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  कानून की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां यातायात पुलिस अधिकारी उन्नाव गांधी नगर तिराहे पर खड़ी गाड़ी का चालान कर दिया गया इस पर वाहन स्वामी गाड़ी के नजदीक पहुंचा तो उससे काफी अभद्रता से बात की गई और कहा गया कि हम लोग इसी तरह चालान काटते चले आ रहे हैं और काटते रहेंगे जबकि खड़ी गाड़ी पर चालान मान्य नहीं है और वाहन स्वामी के लाख कहने पर यातायात के अधिकारी कोई भी सुनवाई ना कर गाड़ी नंबर UP 35 BM 0057 का तत्काल प्रभाव से बिना पूछे ₹6000 का चालान काट दिया और वाहन स्वामी से कहा कि तुमको जो भी करना हो वह कर लेना हम लोग इसी तरह चालान काटते हैं अब जाओ और अदालत का दरवाजा खटखटा हो उन्नाव में दुकानों या कही पर गाड़ी खड़ा करना हुआ दुशवार दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने और बिना हेलमेट के चालान जिसका वाहन स्वामी के कहने पर की जा रही अभद्र भाषा का प्रयोग और जब वाहन स्वामी ने कहा उल्टा उसी का वीडियो बनाकर मांगें जा रहे 2500 रू. नहीं देने पर 6000 का चालान काट दिया और बोले जो करना हो वो कर लो जा के

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'