इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। हिन्दी साहित्य पर शोध कर रहे रोहित जैन ने नगर पालिका परिषद के चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन के सुपुत्र रोहित जैन ने बताया कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी निभाई है। रोहित ने कहा कि उन्होंने देश को समृद्ध बनाने के लिए अपने मत का उपयोग किया है। उन्होंने सभी युवाओं से भी मतदान करने का आह्वान किया।