ललितपुर। उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में लगातार बारिश झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने की बजह से बांध, तालाब फिर से उफान पर हैं। ऐसे में जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी में सक्रिय मानसून और मध्यप्रदेश में बन रह निम्न दबाव के क्षेत्रफल और चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है। यह बारिश 19 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बता दें तो यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। तेज बारिश होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है। आइए जानते हैं कहां-कहां बारिश होने का अलर्ट है।
यूपी के इन जनपदों में बारिश होने का है अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक की जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के इन जनपदों में बारिश होने का अलर्ट हैं। जिनमें फतेहपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, इटावा, महोबा, जालौन, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर में चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि इनमें से कुछ जनपदों में तो लगातार बारिश हो ही रही है।