इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। अखिल भारतीय पटवा महासभा पंजी. का स्थापना दिवस समारोह एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन कानपुर में सफल आयोजन हुआ, जिसमें महासभा कि राष्ट्रीय पत्रिका पटवा एकता व महाराष्ट्र अखिल भारतीय पटवा महासभा पंजी. की महाराष्ट्र पटवा ईकाई के कलेण्डर का भी विमोचन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र पटवा व मुख्य सूत्रधार अमर चंद के सानिध्य में किया गया। मुख्य अतिथि लक्ष्मण प्रसाद पटवा मैनपुरी, चेयरमैन मैनपुरी मनोरमा पटवा के कर कमलों द्वारा गणेश पूजन कराया गया, जिसमें अशोक पटवा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी महासभा के द्वारा संपन्न हुआ। राष्ट्रीय कार्यकारिणी महासभा के पदाधिकारी एवं विभिन्न इकाइयों की उपस्थिति दर्ज कराई गई है। कार्यक्रम में ललितपुर इकाई के कार्य शैली का सम्मान करते हुए ललितपुर के समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया है जिसमें इकाई ललितपुर के मीडिया प्रभारी सोहित पटवा को सम्मानित करते हुए ललितपुर इकाई अध्यक्ष वासुदेव पटवा को सम्मानित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद, अमर चंद, अशोक कुमार, रामेश्वर दयाल, ओमप्रकास पटवा कोलकाता, प्रमोद कुमार पटवा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। ललितपुर इकाई एवं कोंच इकाई ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया था। बिहार प्रभारी सूरज आनंद पटवा द्वारा करके समस्त पत्रकार बंधुओं का विशेष आभार व सम्मान किया गया।

Today Warta