देश

national

कड़ाधाम को कारीडोर बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को किया आदेशित

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। 51वीं शक्तिपीठ कड़ाधाम ऐतिहासिक धर्म स्थल होने व श्रंद्वालुओं को हो रही असुविधा व धाम में सकरी गलियो के साथ आजादी के बाद आज तक धाम का विकास न किये जाने पर सांसद विनोद कुमार सोनकर ने बीते माह मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे कडाधाम की ऐतिहासिका बताते हुए कडाधाम को काशी विश्वनाथ धाम व विन्धाचंल धाम की तर्ज पर कारीडोर बनाने की मांग किया। सांसद ने मुख्यमंत्री को यह भी अपने मांग पत्र में अवगत कराया कि वर्ष में अलग-अलग कई पर्वो पर पूरे प्रदेश व देश से कई लाख श्रंद्वालु माता शीतला व पतित पावनी मां गंगा का दर्शन व पूजन करने आते है। सांसद ने पत्र में यह भी हवाला दिया कि कडाधाम को कारीडोर परियोजना में शामिल किया जाय जिससे एक ओर धाम में आने वाले श्रंद्वालुओ को सुविधा होगी वही श्रंद्वालुओ की बढोत्तरी भी होगी,वही जिले कडाधाम सहित जनपद में रोजगार भी बढेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सांसद के मांग पत्र का अवलोकन करने के उपरांत अपने मुख्य सचिव को कडाधाम कारीडोर परियोजना का प्रस्ताव तैयार कराने हेतु अधिकारियो को आदेशित करने का निर्देश दिया है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'