देश

national

घने कोहरा,शीतलहर से ठिठुरा जनमानस

Tuesday, December 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। वर्ष 2022 अपने आखिरी पडाव में है,मंगलवार कि सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, वही शीतलहर के साथ गलन से आम जनजीवन प्रभावित रहा। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा, सडक पर चलने वाले वाहन गाड़ियों की लाइट जला कर धीमी गति से चल अपने गंन्तव्य को आ-जा रहे थे,घना कोहरा होने की वजह से लोग भी अपने घरों से कम ही बाहर निकले।   वही कुछ लोग आग तापते नगर आये। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'