राकेश केसरी
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक ने देर रात दो कोतवाल को स्थानांतरित कर नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है,मंझनपुर कोतवाल रहे विनोद कुमार सिंह को मंझनपुर कोतवाली से हटाते हुए मो0 पुर पंइसा कोतवाल के पद पर स्थानांतरित किया गया वही मो0पुर पंइसा के कोतवाल विनोद कुमार मौर्या को न्यायालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मीडिया सेल प्रभारी रहे संतोष कुमार शर्मा को मंझनपुर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है।