देश

national

खड़े ट्रक में भिड़ी बाइक,एक युवक की मौत,दूसरे की हालत नाजुक

Tuesday, December 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के कमासिन ओवरब्रिज में मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते दो बाइक सवार युवक एक खड़े ट्रक में भिड़ गए। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया,जबकि हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के ख्वाचकी मई गांव के रहने वाले नितेश 25 वर्ष पुत्र दूधनाथ व दिलीप 28 वर्ष पुत्र शिवमोहन मंगलवार की सुबह अंदावा गांव से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कमासिन स्थित ओवर ब्रिज पर चढ़ी तभी घने कोहरे के चलते सामने खड़ी खराब ट्रक से भिड़ गई। बाइक स्पीड में होने की वजह से बाइक चला रहे 25 वर्षीय नितेश की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसके दोस्त दिलीप को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घटना की जानकारी सैनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल दिलीप को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज के एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है। ख्वाजकी मई गांव के रहने वाले नितेश की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'