राकेश केसरी
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत करारी थाने के उपनिरीक्षक संजय सिंह परिहार मय पुलिस हमराह बल के द्वारा मुखबिर के सूचना पर पारा हसनपुर गांव के पास से तीन गोवंशो को गोवध हेतु ले जाते समय चार लोगो को गिरफ्तार किया। पकडे गये लोगो में मनोज मिश्रा पुत्र बैजनाथ मिश्रा गांव निवासी रमचैरा श्रृंगवेरपुर प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र राजबली यादव नारायण जी का पूरा गांव निवासी थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर, अशोक मिश्रा पुत्र गुलाब संकट गांव निवासी दसवार थाना मांडा प्रयागराज और, आशीष कुमार गौतम पुत्र राजकुमार गौतम निवासी गांव मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर है। पुलिस ने लिखा पढी के बाद सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।