राकेश केसरी
दो माह पहले सेंध काटकर हुई लाखों की चोरी का नहीं हुआ खुलासा
कौशाम्बी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर नवावां गांव में बीती रात चोरी की नियत से अज्ञात चोरों ने गांव किनारे स्थित राकेश चंद्र श्रीवास्तव के घर को अपना निशाना बनाया और नुकीले औजार से घर के पीछे की दीवार में सेंध काटने का प्रयास करने लगे। पुराने समय की बनी यह दीवार 14 इंच मोटी थी,जिसमें अज्ञात चोर सेंध नहीं लगा सके। स्थानीय ग्रामीणों की आहट मिलने पर चोर मौके से भाग खड़े हुए। वहीं सुबह जैसे ही आसपास सहित पीड़ित को मामले की जानकारी हुई तो सनसनी फैल गई। मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर नवावां के रहने वाले राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात चोर कई बार उनके घर को निशाना बना चुके हैं। पीड़ित के मुताबिक उनके पड़ोसी अरुण कुमार के घर में भी कुछ वर्ष पूर्व चोरी हुई थी। पीड़ित ने यह भी बताया कि कुछ माह पूर्व उनकी छत से उनका महंगा एंड्रॉयड फोन भी अज्ञात साथियों ने पार कर दिया था जिसकी उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी किंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के ही सौरई बुजुर्ग गांव के रहने वाले एडवोकेट शिव मूरत प्रजापति के घर दो माह पूर्व 19 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर लाखों रुपए की चोरी की थी। जिसमें शादी के लिए घर में रखे 1 लाख दस हजार रुपए कैश व महिलाओं के लाखों रुपए गहने भी शामिल थे। एडवोकेट शिव मूरत ने स्थानीय पुलिस सहित एसपी एवं डिप्टी सीएम केशव मौर्य से चोरी के खुलासे की मांग कर चुका है किंतु अब तक कड़ा धाम पुलिस चोरी की घटना का अनावरण नहीं कर सकी है।