देश

national

एएसपी ने कड़ाके की ठंड में ली साप्ताहिक परेड की सलामी,किया निरीक्षण

Tuesday, December 20, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी, तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई, साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गयी। विभिन्न थानों, कार्यालयों, शाखाओं, यातायात पुलिस कर्मियों व पुलिस लाइन के पुलिसकमीर्यों को शस्त्रो ( रबर सेल, टीएस सेल, ब्लैन्क कार्टेज, गैस गन, एन्टी राइट गन, पेपर स्प्रे, एक्सन गन आदि ) को खोलने, जोड़ने व चलाने का अभ्यास कराया गया। मौजूद सभी पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व महिला आरक्षी को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया साथ ही सभी से हैण्ड ग्रैनेड/चिली बम फेकवाया गया। बाद परेड पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं, क्वार्टर गार्ड, पीआरवी वाहनों, डायल-112 एवं एमटी शाखा का निरीक्षण कर क्वार्टर गार्ड स्थित गार्द की सलामी ली गयी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'