राकेश केसरी
छेड़खानी सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज
कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र की दलित किशोरी का हाथ पकड़ कर उसे थप्पड़ एवं लात मारने वाला मनचला युवक सोमवार की शाम सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस के मुताबिक युवक काजीपुर गांव का निवासी अभिमन्यु उर्फ लाला है। जिसकी पहचान वायरल वीडियो के आधार पर कर ली गई है। पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। मामला चरवा थाना क्षेत्र का है, जहां दो दिन पहले ईंट भट्ठे में काम करने वाली दो सगी बहनें सड़क पर सुबह करीब 6 बजे जा रही थी। तभी पीछे से आये काजीपुर गांव के युवक अभिमन्यु उर्फ लाला पुत्र विजय बहादुर ने एक किशोरी का हाथ पकड़ लिया। उसे जबरन खींचने लगा। किशोरी ने युवक से अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मारे। किशोरी ने हाथ छुड़ा कर भागी, जिस पर उसे आरोपी युवक ने लात मारी। इस वारदात का वीडियो आरोपी अभिमन्यु ने अपने किसी साथी की मदद से मोबाइल से तैयार करवाया। जिसे उसने वारदात के दो दिन बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता से तहरीर लेकर आरोपी युवक अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी अभिमन्यु उर्फ लाला के खिलाफ छेड़खानी मारपीट एवं धमकी दिए जाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया है।