जबलपुर। ब्लेसिंग किड्स स्कूल की बस पलटने से करीब 12 बच्चे घायल.जबलपुर के खजरी खिरिया बाईपास के पास बनियाखेड़ा गांव में हुआ हादसा। स्कूल बस के पलटने से मची अफरा-तफरी. क्षेत्रवासियों और परिजनों ने ड्राइवर पर लगाया लापरवाही से स्कूल वैन चलाने का आरोप. ब्लेसिंग स्कूल के घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती. खजरी खिरिया बाईपास के पास संचालित है ब्लेसिंग किड्स स्कूल।