पुलिस ने बताया कि विवेकानदं वार्ड के लखेरा क्षेत्र निवासी श्यामलाल द्विवेदी एसीसी केल्ड्रीज कंपनी में कर्मचारी थे। ड्यूटी के दौरान कंपनी के अंदर वे बेहोश मिले। कंपनी प्रबंधन के कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत पर परिजनों ने संदेह जताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
कटनी । माधवनगर थाना क्षेत्र में आने वाले एसीसी केल्ड्रीज कंपनी में कार्य करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों और परिचितों की काफी भीड़ जिला अस्पताल में एकत्रित हो गई। परिजनों ने पैनल डाॅक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराने और वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। जिस पर सहमति दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी गई है।