देश

national

स्कूल में छात्रा की गंदी ड्रेस उतारकर धोया शिक्षक,छात्रा को सबके सामने निर्वस्त्र करने पर ग्रामीणों में आक्रोश

Saturday, September 24, 2022

/ by Today Warta



शहड़ोल । जिले के जयसिंहनगर इलाके के एक स्कूल में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने एक छात्रा की गंदी ड्रेस देखकर इस कदर भड़क गया कि स्कूल में सबके सामने छात्रा के उतारकर कर निर्वस्त्र कर दिया और खुद ही स्कूल में छात्रा के गंदी ड्रेस को धोने लगा। इस दौरान छात्रा 2 घंटे तक स्कूल में निर्वस्त्र रही। इधर इस बात की जब ग्रामीणों को खबर हुई तब वह आक्रोशित हो उठे।हालांकि शिक्षक का कहना है छात्रा की ड्रेस गंदी थी इसलिए उसने उसे धोकर साफ किया है। उसने स्वयं को स्वच्छता मित्र बताते हुए इसकी तश्वीरे स्वयं ही सोशल मीडिया में वायरल की गई है। दरअसल जिले के जयसिंहनगर के प्राथमिक स्कूल बराटोला में एक शिक्षक के द्वारा एक पांचवी कक्षा की छात्रा की स्कूल ड्रेस देखकर भड़क गए। पहले तो उन्होंने जमकर डांट फटकार लगाई और उसके बाद वह सभी के सामने कक्षा में सभी के सामने छात्रा को निर्वस्त्र कर स्कूल परिसर में उसका ड्रेस धोने लगा।इस दौरान स्कूल में 2 घंटे तक आदिवासी छात्रा को निर्वस्त्र बैठाए रहा छात्रा कक्षा 5वीं में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा घर से गंदा स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंची थी। जिसके बाद स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने सबके बीच छात्रा से उतरवाकर यूनिफॉर्म, कपड़े उतरवाकर सबके सामने गंदे ड्रेस को धोने लगा और छात्रा सबके सामने निर्वस्त्र खड़ी रही। शिक्षक ने खुद को बताया स्वच्छता मित्र बताते हुए स्वयं  ही तश्वीर को सोशल मीडिया में वायरल किया है। इसके बाद शिक्षक की इस हरकत से  ग्रामीण आक्रोशित हो गए है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'