दमोह:- जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप ग्राम सरखड़ी गांव में एक स्कूली वैन ब्लास्ट होने से मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा,एएसआई विजय चौबे सैनिक परसोत्तम सहित पुलिस पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है. बताया गया है कि स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद ड्राइवर स्कूली वैन को खड़ी कर वैन से बाहर आ गया, इतने सिलेंडर फटने से स्कूली मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. फिरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई हैं

Today Warta