पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए नगर में चल रहा विशेष सफाई अभियान
कटनी । विगत दिवस आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्कूल मार्ग में पानी भराव की समस्या के निराकरण हेतु आज प्रातः से निगम के स्वच्छता मित्रों की टीम के द्वारा टुकड़ी - टुकड़ी में नाले की सफाई का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश एवं क्षेत्रीय पार्षदों रमेेश सोनी, संदीप राजाराम यादव, सुभाष शिब्बू साहू की उपस्थिति पर आज प्रातः से लगभग एक सैकड़ा सफाई कर्मचारी उतारे जाकर राष्ट्रीय स्कूल से गांधी गंज तक के नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। सफाई कार्य के दौरान फावडे़ एवं तसले के माध्यम से नाले से लगभग 4 ट्राली मलबे के सफाई का कार्य कराया गया।
पर्वो को दृष्टिगत रखते नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में कराई जा रही विशेष सफाई
वर्तमान में चल रहे नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों एवं देवालयों के आसपास सहित समस्त पहुंच मार्गो की विशेष सफाई के साथ ही कीटनाशक दवा के छिडकाव का दो पारियों में कार्य कराया जा रहा है। उपनगरीय क्षेत्र में वर्सी मेला आयोजन हेतु भी टीम के माध्यम से रोजाना मेला परिसर सहित विभिन्न मार्गो डिवाईडर, डस्टबिन की सफाई के साथ डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किए गए।
मुख्य मार्गो सहित रहवासी क्षेत्रों में चला सफाई अभियान
सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न सार्वजनिक मार्गो, पन्ना मोड, बस स्टैंड परिसर, नदी पार स्थित स्कूल की सफाई उपरांत कीटनाशक दवा का छिडकाव, चांडक चौक, मिशन चौक, स्टेट बैंक तिराहा, सिटी चौपाटी, कचहरी प्रांगण, द्वारका भवन की धुलाई, फारेस्टर प्ले ग्राउंड, गायत्री नगर, जालपा देवी मंदिर पहुंच मार्ग, वार्ड क्र. 10 बालक मंडली रोड, वार्ड क्र. 13 वेंकट स्कूल, वार्ड क्र. 17 सोमनाथ मंदिर एवं तुलसी नगर की सफाई, वार्ड क्र. 19 जैन कॉलोनी, वार्ड क्र. 42 पुत्री शाला स्कूल वार्ड क्र. 32 शमशान भूमि रोड की झाड़ियों की कटिंग सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई के साथ ही नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।