देश

national

अग्निवीर बनने निकले युवक ने चुनी मौत की राह, भाई ने कहा मौत का खुलासा होगा सोशल मीडिया पर

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



शिवपुरी। शहर के फतेहपुर कॉलोनी में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपने तीन अन्य छात्रों के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था. मृतक अग्निवीर सहित पुलिस की तैयारी कर रहा था. युवक ने कंबल से फांसी लगाकर जान दी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक को उसके साथियों और उसके भाई ने फंदे से नीचे उतार लिया था. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर मृतक के भाई ने उसके मौत का खुलासा लाइव आकर उजागर करने की बात कही है. 

अग्निवीर की तैयारी कर रहा था युवक

बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहमथाना का युवक रहने वाला था. 20 वर्षीय रामप्रसाद लोधी बारहवीं पास करने के बाद शिवपुरी में आर्मी की तैयारी करता था. उसके साथ अंकेश दांगी, रामवीर दांगी, उम्मीद दांगी किराए के कमरे में रहता था. मृतक से मिलने उसका चचेरा भाई दुर्गेश दांगी आया था. उसके बाद मृतक का भाई अपने परिचित से मिलने चला गया था, इस दौरान रात 11 बजे मृतक और उसके भाई की फोन पर बात भी हुई थी. सुबह मृतक के दोस्त ने उसके भाई को फोन कर बताया कि रामप्रसाद ने फांसी लगा ली है. इस बात की जानकारी मिलते ही उसके भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी. 

मौत की वजह अज्ञात

 मृतक रामप्रसाद के चचेरे भाई दुर्गेश दांगी ने बताया कि वह एक सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करते हैं. वह रामप्रसाद की मौत का खुलासा खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर करेंगे. अभी वह पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सूत्रों की माने तो रामप्रसाद की मौत का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'