अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर नें की अपराधों की समीक्षा
कटनी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर उमेश जोगा की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रुम कटनी में मींटिंग आयोजित की गई जिसमें अपराधों की समीक्षा नौवी दुर्गा अष्टमी आने वाले त्यौहारो , किसी सम्प्रदाय से सम्बंधित कोई समस्या समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त एडीओपी अधिकारियो से जानकारी ली गई एवं जिले में अच्छे तरीके से त्यौहारो एवं लाइन आर्डर ड्यूिटी हेतु हिदायत दी गई तथा समस्त स्टाफ को अच्छा काम करने हेतु समझाइस दी गई । उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सभी समस्त एडीओपी अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी और पुलिस लाइन से रक्षित निरीक्षक , पुलिस कंट्रोल रुम प्रभारी , प्रभारी रेडियो एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।