शहडोल। नगरीय निकाय में चुनाव को लेकर शहडोल नगर पालिका, बुढार नगर परिषद और जयसिंहनगर नगर परिषद में आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. चुनाव को लोकर सियासी सर गर्मियां तेज हैं. बीजेपी कांग्रेस द्वारा पार्षद प्रत्यशियों की लिस्ट जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है.
आम आदमी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी: पार्टी द्वारा शहडोल में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर घोषणा की गई थी कि, वह पार्टा के दावेदारों को मैदान में उतारेगी. पार्टी ने भी निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी है. अपने पार्षद प्रत्यशियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के बाद कितने प्रत्याशी जीत कर आते हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस आदिवासी बाहुल्य जिले में आम आदमी पार्टी क्या रंग दिखाती है.
चुनाव की तैयारी तेज: 27 सितंबर को नगरीय निकाय में वोटिंग होगी. 30 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के आहटों के बीच चुनावों की तैयारियां नेताओं ने अपने-अपने स्तर से पहले ही कर दी थी. कांग्रेस और बीजेपी भी अपने स्तर से आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हुई थी, लेकिन निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों में तेजी लाई है।