देश

national

पौनियां में जन्माष्टमी से चल रहे अखंड मानस पाठ का आज 32 दिन

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta




पौनिया (ढिमारखेडा)।जन्माष्टमी के पावन पर्व से भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हुए बजरंग शंकर पार्वती जी मंदिर पौनिया कुटी घाट में अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया जो कि निरंतर चलते हुए आज आज 32 दिन पूरे होने को है आश्रम में रह रहे श्री 108 श्री दौलत पुरी महाराज जी द्वारा यह बताया गया कि यह अखंड मानस पाठ निरंतर अनवरत चलता रहेगा जिसमें क्षेत्र के सभी ग्रामों से अखंड मानस प्रेमियों का पूरा सहयोग मिल रहा है और और रात और दिन की ड्यूटी लगाकर अखंड मानस पाठ पूरा किया जा रहा है जिसमेंपोनिया पर पडरभटा संसारपुर देवरी पहाड़ी हरदुआ बरखेड़ा ग्राम के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसमें गणेश चौबे प्रदीप प्यासी साधु  दुबे कमलेश पाठक विनोद मिश्रा सुनील पांडे बाबा जी पंचू सज्जू उपाध्याय जगदंबा पाठक विजय पटेल राम सिंह पटेल प्यारे यादव आदि लोगों का सहयोग अति सराहनीय हैश्री दौलत पुरी महाराज जी द्वारा बताया गया कि अखंड मानस को समाप्त होने पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'