कटनी। स्नातकोत्तर हिंदी एवं भाषा विज्ञान विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शोधार्थी कृपाशंकर सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई| उन्होंने अपना शोध कार्य शासकीय तिलक कॉलेज कटनी की आचार्य डॉ माधुरी गर्ग के निर्देशन में ""मृदुला गर्ग के कथा साहित्य में स्त्री जीवन ""शीर्षक पर पूर्ण किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया। कृपाशंकर सिंह की इस उपलब्धि पर सभी साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी|