कटनी (बरही)। जागेश्वर सोनी की दुकान श्रीराम ज्वेलर्स में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात 10 लाख रुपए कीमती जेवरात से भरा बैग हुआ पार दुकान खोलकर दुकान को व्यवस्थित कर रहा था दुकानदार श्रीकांत सोनी बेखौफ आरोपियों ने भरी बाजार में दिया वारदात को अंजाम पल्सर वाहन में सवार से आरोपी सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई वारदात वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की।