देश

national

कटनी से शहडोल जा रही थी बस अनियंत्रित होकर पलटी , यात्रियों को आई चोटें

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta




कटनी॥ कटनी से शहडोल जा रही तेज रफ्तार बस बड़वारा थाना क्षेत्र के नैगमा ग्राम के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। गुरुवार शाम एनएच-43 पर हुए इस हादसे में बस में सवार 24 यात्रियों को चोटें आई है वहीं पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस संबंद्ध मे बड़वारा पुलिस ने बताया कि राजा बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0311 कटनी से शहडोल के लिए चलती है। गुरुवार शाम यह बस नैगमा ग्राम के समीप तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए नागेंद्र कोरी(33) निवासी नई बस्ती शहडोल, अजय चौधरी (28) निवासी झिंझरी माधव नगर कटनी, संतोष चौधरी (50) निवासी बड़ा पत्थर रांझी जबलपुर, उर्मिला सिंह (50) निवासी शहडोल व ज्ञान सिंह (65) निवासी शहडोल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'