देश

national

महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराने वाले चोर का वीडियो आया सामने, थाने में हुई शिकायत

Tuesday, September 6, 2022

/ by Today Warta

 


मध्यप्रदेश। लोगों की सनक का कुछ नहीं कहा जा सकता. किसे कब किस बात की सनक चढ़ जाए यह तो समझ से परे है. एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. जिसमें एक युवक महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराता नजर आ रहा है. कपड़ों की चोरी करने के लिए यह युवक घरों की छत पर भी चढ़ जाता था. अब चोरी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

यह मामला ग्वालियर शहर के किला गेट थाना इलाके के पास गौसपुरा एरिया का है. बताया गया है कि महिलाओं के कपड़े चुराने के लिए यह चोर पाइप के सहारे घरों की छत पर भी चढ़ जाता था या फिर घरों के बाहर रस्सी या तार पर टंगे वस्त्रों को चोरी कर चंपत हो जाता था. महिलाओं के कपड़े चुराने वाले इस चोर का कपड़े चोरी करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा युवक पहले तो एक घर के पास से गुजरता है फिर वापस आकर घर की दीवार पर चढ़कर तार पर टंगे कपड़े चोरी कर भाग निकलता है.

इस एरिया में काफी समय से घरों से महिलाओं के वस्त्र गायब होने की घटना हो रही थी, लेकिन शर्मिंदगी या फिर सबूत के अभाव के चलते पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई थी. लेकिन एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोर के वारदात कैद हो गई. जिसके बाद नेहु नाम की महिला ने हिम्मत दिखाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.एफआईआर में यह भी कहा गया है कि आधी रात को चोर ने घर मे दाखिल होकर अंतर्वस्त्र चुराए और कुर्ते में रखे रुपए भी चोरी कर ले गया. शिकायत में कहा गया है कि कपड़ों की चोरी करने वाला युवक मोहल्ले का ही रहने वाला है. शिकायतकर्ताओं ने कई बार चोर के परिजनों को उसकी हरकतों के बारे में बताया, लेकिन इस बात का चोर पर कोई असर नहीं हुआ और वह लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अब तंग आकर उन्होंने मामला दर्ज कराया है.

सोर्स न्यूज़  - आज तक  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'