देश

national

सी.एम. जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में हितग्राहियों ने लाभ लेने दिया आवेदन

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



26 सितंबर को वार्ड क्र. 17 एवं 18 हेतु तिलक महाविद्यालय तथा वार्ड क्र. 34 एवं 35 हेतु माध्यमिक शाला भवन छपरवाह में शिविर आयोजित 

कटनी । मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों में शासन द्वारा संचालित की जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें हेतु नागरिकों द्वारा आवेदन किया जा रहा है।  

अभियान के प्रभारी उपायुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी  एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में रोजाना वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करनें के उद्देश्य से विगत दिवस वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 हेतु खिरहनी प्राथमिक शाला दुर्गा चौक तथा वार्ड क्रमांक 32 एवं 33 हेतु कावस जी स्कूल भवन में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर के दौरान 545 आवेदन प्राप्त किए जाकर पात्र आवेदकों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें की कार्यवाही की जा रही है।  

निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे ने बताया कि नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करनें हेतु सोमवार 26 सितंबर को प्रातः 10 बजे से वार्ड क्र. 17 एवं 18 हेतु शासकीय तिलक महाविद्यालय तथा वार्ड क्र. 34 एवं 35 हेतु माध्यमिक शाला भवन छपरवाह में शिविर का आयोजन किया जाएगा। आपने वार्ड के हितग्राहियों से शिविर स्थल पर पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें की अपील की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'