कटनी - विजयादशमी पर्व पश्चात शरद पूर्णिमा तक गोल बाजार रामलीला मैदान मेें आयोजित होने वाली रामलीला के दौरान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु नगर निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निर्देश प्रदान किए गए है।
निगायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने रामलीला आयोजन की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए रामलीला मैदान परिसर, पहुंच मार्ग, गेट आदि की नियमानुसार मरम्मत सुधार कार्य करानें, मैदान परिसर एवं पहुंच मार्ग की प्रकाश व्यवस्था सुचारू कराकर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था करानें, रामलीला मैदान से ठेला, टपरा, दुकान व्यवसायियों को व्यवसाय हेतु अन्यत्र व्यवस्था करानें तथा रामलीला मैदान मंच एवं आसपास के स्थलों की प्रतिदिन साफ-सफाई, चूनें की लाईनिंग, कीटनाशक दवा का छिड़काव के साथ ही परिसर एवं पहंच मार्गो में आवारा मवेशियों के नियंत्रण की कार्यवाही करनें के निर्देश विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किए गए है।