देश

national

प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए मिलेगा अनुदान

Monday, September 12, 2022

/ by Today Warta


पन्ना: पन्ना जिले में एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत चयनित आंवला फसल की सूक्ष्म व लघु प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए कृषकों को बैंक लोन पर 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान मिलेगा। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा आंवला प्रसंस्करण इकाई के अतिरिक्त अब अन्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना पर भी विभाग द्वारा हितग्राही को अनुदान प्रदान किया जाएगा, जिसके तहत आटा चक्की, मसाला चक्की, राइस मिल, दाल मिल, फ्लोर मिल, पोहा मिल, टोमैटो कैचअप यूनिट, स्पेलर, नूडल्स, बरी, पापड़, आलू चिप्स, अचार व मुरब्बा इकाईयां भी नये सिरे से स्थापित करने पर अनुदान का लाभ मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक संचालक उद्यान कार्यालय अथवा विकासखण्ड में स्थित उद्यानिकी रोपणी पर संपर्क किया जा सकता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'