देश

national

शिक्षक है भगवान का रूप, निर्माण और निर्वाण है शिक्षक के हाथों में कर्मयोगी: प्रकृति पुत्र त्यागी

Tuesday, September 6, 2022

/ by Today Warta

 

शासकीय हाई स्कूल स्वर्ग धाम विलायत कला में शिक्षक दिवस मनाया बच्चो और शिमक्षकों ने

मुख्य अतिथि बिरला सीमेंट प्रबंधक पांडे, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रकृति पुत्र त्यागी ने किया शिक्षकों का सम्मान 

कटनी। प्राचार्य श्री उदय गौतम जी  द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन त्यागी जी की अध्यक्षता सहित बिरला सीमेंट प्रबंधक श्री पांडे जी के मुख्य आतिथ्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य उदय गौतम जी द्वारा अनोखा प्रयास किया गया जिसमें विलायत कला के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया सभी शिक्षकों ने अपने अनुभव रखे बच्चो ने स्वागत गीत तो गाये। कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी सहित बिरला सीमेंट प्रबंधक श्री पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरूआत की प्रबंधक  ने प्राचार्य पांडे के प्रयास को सराहा साथ ही विद्यालय के स्टाफ को भी बच्चो ने सम्मानित इसी तारतम्य में त्यागी द्वारा अपने निर्माण में निरन्तर बढने का प्रयास करने प्रेरणा दी और बताया कि शिक्षक ही भगवान् है निर्माण और निर्वाण दोनो ही शिक्षक के हाथो मे होते हैं अत: शिक्षकों का सम्मान करे ज्ञान ,कौशल, संस्कार को महत्व देना होगा। शिक्षक को विद्यार्थी के ऊँचा उठने पर माता पिता से अधिक खुशी मिलती है ।शिक्षक चाहते है कि बच्चे खूब योग्य बने।  कार्यक्रम का संचालन  प्रकाश सोनी जी ने किया,वरिष्ठ शिक्षकों में अमरेश पटेल जी,अजय दुबे , जनार्दन जी ,जयोति सोनी  ,सहित प्राथमिक विद्यालय विलायत कला समस्त स्टाफ रमगढा  की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ उपस्थित जनो को भेट स्वरूप डायरी पेन फल और गणेश की प्रतिमा दी गयी बच्चो को भरपूर प्रसाद बांटा गया शासकीय हाई स्कूल के बच्चो ने खूब उत्साह के साथ मनाया शिक्षक दिवस। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'