कौशाम्बी। कोखराज थाना भरवारी चैकी के अंतर्गत ग्रामीण भरवारी (बैरिहा) निवासी तारा सिंह पटेल (18),पुत्र भैरव प्रसाद आज सुबह अपने साथियों के साथ मुरादपुर काली मंदिर के पास बोल बम भंडारे में सहयोग करने मुरादपुर गया था, तभी अचानक 11 हजार बिजली के खम्बे के पास रखी सीढ़ी को छुआ वैसे ही करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। भैरव प्रसाद पटेल और उनकी पत्नी केतकी देवी दोनो ही गुगे है,उनके तीन लड़के थे आकाश कुमार (22), सूरज कुमार (20),और छोटा बेटा तारा सिंह जबकि आकाश कुमार शादीशुदा है जो अपने मां-बाप से अलग रहता है। आकाश और सूरज हीं मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते थे तारा सिंह अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची भरवारी चैकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

Today Warta