देश

national

महापौर एवं जिला कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

Monday, September 26, 2022

/ by Today Warta




कटनी।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।  

अभियान के तहत आज सोमवार को वार्ड क्र. 17 एवं 18 हेतु तिलक कॉलेज परिसर एवं वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 हेतु मा.शा. भवन छपरवाह में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं जिला कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा तिलक कॉलेज शिविर स्थल पहुंचकर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं हेतु स्थापित काउंटर का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।  

निरीक्षण के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, श्रमिक कार्ड, संबल योजना, पी.एम. स्वनिधि, समग्र आई.डी सहित अन्य काउंटरों का निरीक्षण किया जाकर कुल प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण आवेदनों की जानकारी ली जाकर स्वीकृति आदेश का वितरण शिविर स्थल पर ही करने तथा आयुष्मान कार्ड हेतु सी.एस.सी के माध्यम से लॉगिन आई.डी लेकर सेवा का लाभ प्रदान करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा उपस्थित क्षेत्रीय पार्षदों सीमा अरविंद श्रीवास्तव तथा पूर्व पार्षद अनिरूद्ध नारायण सोनी, गौरी शंकर पटेल से वार्ड के अधिक से अधिक हितग्राहियों को शिविरों की जानकारी प्रदान कर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही गई। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों से चर्चा की जाकर अधिकारियों कर्मचारियों को उपस्थित नागरिकों को शासन की योजनाओं से अवगत कराकर शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा छपरवाह शिविर स्थल पहुंचकर क्षेत्रीय पार्षद शकुन्तला सोनी के साथ शिविर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

आयोजित शिविर के दौरान हितग्राही द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त न होने पर निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा स्थल निरीक्षण करने तथा शिविर मे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टॉल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्र.कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, सहायक यंत्री सुनील सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।  

निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत 27 सितंबर को वार्ड क्र. 19 एवं 20 हेतु शासकीय स्कूल एस.के.पी कटनी तथा वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 हेतु सरस्वती शिशु बाल मंदिर संजय नगर कटनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'