देश

national

मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव

Wednesday, September 21, 2022

/ by Today Warta



कटनी। नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो स्टेशन रोड से मिशन चौक, गोल बाजार, झंडा बाजार, पन्ना मोड, कुठला मेन रोड, नई बस्ती, बस स्टैंड परिसर, मैकेनिक लाइन, नदी पार मुख्य मार्ग, मिशन चौक, स्टेट बैंक तिराहा दुर्गा चौक खिरहनी मुख्य मार्ग, अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, भट्टा मोहल्ला, बरगवां मुख्य मार्ग सहित वर्सी मेला की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए माधव नगर स्थित मेला परिसर सहित विभिन्न मार्गों की सफाई का कार्य कराया जाकर कचरे का उठाव कार्य किया गया।नगर के विभिन्न रहवासी स्थलों वार्ड क्र. 9 की विभिन्न गलियों, रफी अहमद किदवई वार्ड स्थित मुख्य मार्ग एवं विभिन्न गलियों, वार्ड क्र. 17 महर्षि स्कूल क्षेत्र, वार्ड क्र. 20 ग्रीन कॉलोनी, कटाये घाट स्थित गुडडू तिवारी जी के घर के पास झाड़ियों की कटिंग, वार्ड क्र. 28 हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड सहित नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं नदी पार व झिंझरी मुख्य मार्ग के डिवाइडर की सफाई का कार्य कराया गया। नगर के विभिन्न स्थलों के नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम पाली में वल्लभनगर के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्र. 6 स्थित वर्फ गली, मोहन घाट मार्ग, वार्ड क्र. 8 चांडक चौक ढलान मार्ग में मुख्य मार्ग की नालियों,  वार्ड क्र. 11 पायल जी की  गली, भास्कर गली सहित अन्य गलियों की सफाई, वार्ड क्र. 21 अंबेडकर वार्ड शर्मा मार्केट,  वार्ड क्र. 23 झंडा बाजार, शिवाजी वार्ड मुख्य मार्ग, मिशन चौक सागर पुलिया, कटाए घाट मोड़ औधोगिक क्षेत्र मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 25 स्टेशन रोड, वार्ड क्र. 27 के विभिन्न स्थलों,  कटाये घाट स्थित कृष्ण धाम कॉलोनी की विभिन्न नालियों की सफाई कराई जाकर अपशिष्ट के उठाव का कार्य किया गया।  

विभिन्न स्थलों में किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव

वर्तमान मौसम में मौसमी बीमारियों के संक्रमण के प्रसार से बचाव हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर नगर की सफाई व्यवस्था के साथ ही कीटनाशक दवा के छिड़काव का कार्य अनवरत जारी है। अभियान के तहत वार्ड क्र. 10 नई बस्ती फुल्की गली, कावस जी वार्ड भीमराव चौक से लाली के घर तक, दीपक मलिक के घर से भाईजान बस्ती, टावर वाली गली, डॉ डी.शंकर के सामने से विवेकानंद चौक, पुलिस चौकी मार्ग आदि स्थलों पर डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचाव हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'