गोदाम मैनेजर से पूछताछ :
इस गोरखधंधे में कुल कितने लोग शामिल हैं. इस बारे में पुलिस गोदाम के मैनेजर से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों के नाम अंकित नरवरिया और गोलू राठौर बताए गए हैं. यह माल कहां कहां सप्लाई होता था. इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़े और लोगों के चेहरे से पर्दा उठ सकता है. पुलिस ने कंपनी के लोगों से भी संपर्क किया है. इस मामले में धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।