देश

national

ज्योति बिनय दीछित ने महापौर को सौंपा ज्ञापन, जर्जर पड़ी रोडों को जल्द सुधार कार्य करने की मांग की

Friday, September 16, 2022

/ by Today Warta



कटनी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्ब महापौर प्रत्यासी ज्योति बिनय दीछित द्वारा महापौर को सोपा ज्ञापन जिनमे प्रमुख रूप से जर्जर पड़ी रोडो को जल्द से जल्द सुधार कार्य करने की मांग की गई इसमे घंटाघर से जगन्नाथ चौक तक रोड की हालत अत्यधिक जर्जर है जससे नवरात्रि में लोगो का आबगमन में कोई दिक्कत ने हो इएलिये उसे जल्द से जल्द सुधार कार्य करवाने की मांग की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बहा जगह जगह बड़े बड़े गडढे है जिससे आये दिन लोगो के साथ कुछ न कुछ हादसा होता है और लोग का  धूल से बुरा हाल है जिससे लोगो की हैल्थ पर भी बुरा असर हो रहा है अत: जल्द से जल्द सुधार कार्य करने की मांग की गई

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'