कटनी । विश्वकर्मा दिवस को विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कार्यालय, कारखानों और कार्यस्थलों में विशेष पूजा और प्रार्थना की जाकर औजारों की पूजा की जाती है। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विगत दिवस कटाये घाट स्थित पुरानें फ़िल्टर हाउस में विश्वकर्मा पूजन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे, मेयर इन कॉउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी अवकाश जायसवाल, पार्षद सर्व श्री सीमा अरविंद श्रीवास्तव, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत, सुभाष शिब्बू साहू, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा जी का आर्शीवाद प्राप्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर श्री शौलेष जायावाल, प्र.सहा.यंत्री अश्विनी पाण्डेय, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मुरलीघर देववंशी, सहित जल प्रदाय विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


Today Warta