देश

national

खूनी संघर्ष: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और हथियार, ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस दूर खड़ी देखती रही तमाशा

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के बीदोरिया गांव में पुलिस के आंखों के सामने ही खूनी संघर्ष हुआ है. पुलिस दूर खड़ी तमाशा देखती रही. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और हथियार चले हैं. एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई. इस हमले में 12 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  दरअसल भदोरिया गांव में मीणा समाज और सोंधिया समाज के लोगों में फसल काटने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया. मामले में फायरिंग भी हुई है, जबकि यह सब मधुसूदनगढ़ पुलिस की आंखों के सामने होता रहा और पुलिस दूर खड़ी तमाशा देखती रही.इस हमले घायलों को मधुसूदनगढ़ अस्पताल लाया गया. यहां से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया है, जबकि इस पूरे घटनाक्रम में कुल 12 लोग घायल हुए हैं. जिसमें 11 लोग मीणा समाज के हैं और एक व्यक्ति सोंधिया समाज का है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'